![](https://awaznews24x7.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-10.jpeg)
राहुल गाँधी को दलित से क्या मतलब होता है सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए लोग . राहुल गाँधी पॉलिटिकल वर्कर नहीं पॉलिटिकल वर्कर को देश और आम लोगो की समस्या की जानकारी होती है.उनको किसी चीज की जानकारी नही है .क़ानून पर बोलने से पहले तेजस्वी यादव अपने माता पिता के शासन को देखना चाहिए .उस समय शाम के बाद लोग घर से निकलते नहीं थे. आज लोग कितनी रात में भी घर से निकले कोई डर की बात नहीं है .