कांग्रेस विधायक दल नेता शकील अहमद खान के बेटे अयान ने आज गर्दनीबाग स्थित विधायक आवास में सुसाइड कर लिया . आयान 18 से 19 साल के उम्र का युवक है ,जो प्लस टू में पढ़ाई कर रहा था. शकील अहमद खान पटना में नहीं थे जिस दौरान बेटे आयन ने सुसाइड घर में सुसाइड कर लिया है. लोगों को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली पक्ष विपक्ष परिवार के लोग शकील अहमद खान के घर पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दे रहे हैं. डीजीपी बिहार इस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है .
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
January 22, 2023
नालंदा : नीतीश के कुनबे में सेंधमारी
-
January 23, 2024
बिहार शरीफ डीएम कार्यालय में काफी गहमा गहमी
-
December 15, 2022
जो पियेगा वो मरेगा ही- नीतीश कुमार