बिहार के लिए गेमचेंजर साबित होगा इस साल का बजट – विजय सिन्हा

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने 2025-26 के केंद्रीय बजट को विकसित भारत की दिशा में उठाया गया कदम कहा है . उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र की NDA सरकार ने एक बार फिर से सिद्ध किया है कि गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति के सम्मान और सशक्तिकरण से ही देश का समेकित और सतत विकास संभव है . साथ ही इस बजट ने फिर से यह दिखा दिया है कि हमारी NDA सरकार की ‘प्रगति के रोडमैप’ में बिहार की केंद्रीय भूमिका है .

विजय कुमार सिन्हाने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी हमेशा पूर्वोदय से भारत उदय की बात करते हैं . हमारा राज्य इस ‘पूर्वोदय’ का असली चालक बनेगा . इसीलिए केंद्र सरकार ने ‘मखाना बोर्ड’ बनाने का निर्णय लिया है .इससे मखाना किसानों सहित पूरे मखाना उद्यम को नई दिशा मिलेगी . राज्य में राष्ट्रीय खाद्य प्राद्यौगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है . इससे किसानों और युवाओं के राजस्व और रोजगार पर गुणात्मक प्रभाव होगा . मिथिलांचल में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना को वित्तीय सहायता मिलना एक बहुप्रतीक्षित और प्रशंसनीय कदम है .

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तव में यह बजट ‘सर्वांगीण विकास’ की ओर उठाया गया मजबूत कदम है . जिसमें समाज कल्याण से लेकर मानव विकास तक जैसे उभरते क्षेत्रों तक और ग्रामीण उद्यमिता से लेकर सतत शहरी विकास तक को देश के विकास विजन में भागीदार बनाने का सफल प्रयास किया गया है .

Next Post

बेगूसराय : सड़क पर ट्रक तीन फीट धसी

Sun Feb 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email बेगूसराय : सीवरेज कार्य के बाद नवनिर्मित ढलाई वाली सड़क पर ट्रक तीन फीट अन्दर तक घस गई.पूरा मामला वुडको कंपनी के द्वारा बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज का कार्य किया जा रहा है और सीवरेज कार्य के बाद रोड बनाई जा रही […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें