पटना राहुल गांधी के संविधान सुरक्षा सम्मेलन पर मंत्री संतोष सिंह ने तंज कसते हुए कहा की संविधान खतरा में कहां है वो की संविधान बचाने आ रहे हैं. ये कहो की राहुल गांधी की दुकान खतरे में है और दुकान बचाने में आ रहे हैं .अब यह तय हो गया है की उनका दुकान बचने वाला नहीं है. संविधान के दुहाई मत दें जब तक नरेंद्र मोदी है इस देश में संविधान पर आंच नहीं आने देंगे.ना कोई संविधान को अंगुली दिखा सकता है ना कोई गाली दे सकता है यह नरेंद्र मोदी का दायित्व है और प्रतिबद्ध हैं संविधान के प्रति.राहुल गांधी सोच रहे हैं संविधान के बहाने ही कुछ हो जाए लेकिन कुछ होने जाने वाला है .देश के के लोग समझ रहे हैं सब इस विषय का अब इन लोगों का दुकान नहीं चलने वाला है काठ की कढ़ाई एक बार चढ़ती है लेकिन जल कर राख हो जाती है.
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
April 13, 2023
हाजीपुर : ट्रक से कुचलकर महिला की मौत
-
December 18, 2022
आर एस भट्टी बने बिहार के नए पुलिस महानिदेशक
-
March 13, 2023
कैमूर : पिता बना हैवान