संविधान नहीं राहुल गाँधी की दुकान खतरे में-संतोष सिंह

पटना राहुल गांधी के संविधान सुरक्षा सम्मेलन पर मंत्री संतोष सिंह ने तंज कसते हुए कहा की संविधान खतरा में कहां है वो की संविधान बचाने आ रहे हैं. ये कहो की राहुल गांधी की दुकान खतरे में है और दुकान बचाने में आ रहे हैं .अब यह तय हो गया है की उनका दुकान बचने वाला नहीं है. संविधान के दुहाई मत दें जब तक नरेंद्र मोदी है इस देश में संविधान पर आंच नहीं आने देंगे.ना कोई संविधान को अंगुली दिखा सकता है ना कोई गाली दे सकता है यह नरेंद्र मोदी का दायित्व है और प्रतिबद्ध हैं संविधान के प्रति.राहुल गांधी सोच रहे हैं संविधान के बहाने ही कुछ हो जाए लेकिन कुछ होने जाने वाला है .देश के के लोग समझ रहे हैं सब इस विषय का अब इन लोगों का दुकान नहीं चलने वाला है काठ की कढ़ाई एक बार चढ़ती है लेकिन जल कर राख हो जाती है.

Next Post

एनकाउंटर में मारा गाया अपराधी सज्जाद

Sat Jan 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email बंगाल पुलिस टीम ने आज कुख्यात अपराधी सज्जाद को एनकाउंटर में मार गिराया .सज्जाद पुलिस कर्मियों को गोली मारकर फरार था . दो पुलिस कर्मियों को गोली मारने के आरोपी सज्जाद को बंगाल पुलिस की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया . बुधवार को […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें