आज तेजस्वी यादव पहुंचे बोधगया.उन्होंने कहा की माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को देंगे हर महीने 6000 का लाभ.बोधगया में उपस्थित महिलाओं ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर तेजस्वी यादव का स्वागत किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा हमारी सरकार बनने के बाद सभी महिलाओं को माई बहिन मान योजना के अंतर्गत 2500 रुपए प्रतिमाह दी जाएगी,इसके अलावा वृद्धा पेंशन 400 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए दी जाएगी.साथ ही 200 यूनिट बिजली बिल फ्री कर दी जाएगी,उन्होंने कहा कि सलेंडर गैस का कीमत भी घटाकर 500 रुपए कर दीया जाएगा,कुल मिलाकर हमारी सरकार बनने के बाद 6000 रुपए प्रतिमाह कि व्यवस्था कर दिया जाएगा.
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के सरकार पर तंज कसते हुए कहा इनकी सरकार में केवल अफसरशाही हो गई है.बिहार के जनता को ब्लॉक या थाना में कोई भी ब्ल्यू नहीं दी जाती है.उन्होंने महिला संवाद के दौरान ये भी कहा कि सरकारी कार्यालय में बिना घूसखोरी के कोई काम नहीं होता है. जनता घूसखोरी,महंगाई और भ्रष्ट्राचार से परेशान है.अब इस राज्य की जनता को समझना होगा कि उन्हें कैसे मूर्ख बनाया जा रहा है।वही संवाद कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित महिलाएं अपने अपने हाथों में पोस्टर लेकर तेजस्वी यादव को दिखा रही थी,साथ ही महिलाओं ने तेजस्वी यादव जिंदा बाद,बिहार के मुख्यमंत्री कैसा हो तेजस्वी यादव जैसा हो का नारा लगाया .