पटना : यातायात पुलिस का रंग अब नीला और सफेद हो चुका है. यातायात नियमों को सख्ती से पालन करवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस का नया लोगो अब नजर आने लगा है.गणतंत्र दिवस से पहले पटना और खूबसूरत दिखने लगेगा.पटना के कारीगर नए लोगो को नया लुक देने में लगे है .सोमवार को पुलिस मुख्यालय में ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार और पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने नए लोगो को लॉन्च किया था.ट्रैफिक पुलिस ने नीले और सफेद रंग की विजिबिलिटी को देखते हुए इसका चयन किया है. पीले या लाल रंग की विजिबिलिटी कम होती है .पटना पुलिस की चेकपोस्ट पर भी नए लोग दिखाई देने लगे है.
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
May 7, 2022
शराब छोड़ों नीरा पियो का नारा हुआ बुलंद 
-
June 29, 2022
नालंदा : अनाज की लूट
-
September 28, 2022
सुशील मोदी बनेगें देश के प्रधानमंत्री