RJD समर्थक अनोखे अंदाज़ में लालू प्रसाद को शुभकामना देने पहुंचा

 मकर संक्रांति के दिन लालू प्रसाद यादव के समर्थकों ने दही-चूड़ा लेकर लालू से मिलने पटना पहुंच गए. उनके हाथों में लालू राबड़ी की तस्बीर भी थी .लालू समर्थक अपने अनोखे अंदाज के लिए पूरी दुनिया में मशहुर है .इस बार लालू यादव पुरे समर्थकों को अपने हाथो से दही -चूड़ा खिलाएगें .इससे समर्थकों में बहुत उत्साह है .

Next Post

मुख्यमंत्री ने बिहार विधानसभा के अतिथिशाला का उद्घाटन किया

Wed Jan 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा के अतिथिशाला का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। अतिथिशाला में 24 कमरे, 3 सुट, मीटिंग हॉल, वेटिंग हॉल सहित अन्य सुविधायें उपलब्ध कराई गयी हैं।उद्घाटन के पश्चात् अतिथिशाला के विभिन्न हिस्सों का मुख्यमंत्री ने जायजा […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें