मोतीहारी : एक करोड़ से ज्यादा कीमत की लगभग 5 क्विंटल गांजा को जब्त किया है। दरअसल मोतीहारी पुलिस को यह सूचना मिली थी कि नशे की बड़ी खेप (गाँजा )नेपाल से मोतिहारी के रास्ते गोपालगंज की और ले जाया जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर एमपी नंबर तेल के टैंकर को रोका लेकिन पुलिस को देखते ही ट्रक चालक भागने की फिराक में था इस बीच पुलिस ने घेराबंदी कर टैंकर को जब्त कर लिया साथ ही ड्राइवर ,खलासी और तस्कर सहित तीन को गिरफ्तार किया है । जब टैंकर की तलाशी ली गई तो तक़रीबन 5oo किलो से ज्यादा गाँजा को पुलिस ने बरामद की है जिसका बाजार कीमत लगभग सवा करोड रुपए है एसपी स्वर्ण प्रभात में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छतौनी इलाके में बड़ी कार्रवाई की हुई है और एक करोड़ से ज्यादा कीमत की गाँजा को पुलिस ने पकड़ा है साथ ही तीन लोगो की गिरफ़्तारी भी की गई है ।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
December 1, 2022
अरवल : अपराध की बहार है चाचा भतीजे की सरकार है
-
February 3, 2023
आदित्य विजन का नया शो रूम फुलवारी शरीफ में आज से शुभारंभ
-
May 1, 2022
जनशक्ति यात्रा पर निकले तेज प्रताप