आरा :भोजपुर के मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने आरा-बक्सर हाइवे से एक मिनी ट्रक के तहखाने से करीब 3600 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. इस दौरान दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब यूपी मेड बताई जा रही है, और इसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग दस लाख रुपए है.उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बक्सर की ओर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप लाई जा रही है. ट्रक के तहखाने में छिपाकर रखी गई शराब की बोतलें बरामद की गईं. तलाशी में 750 एमएल की 324 बोतल, 750 एमएल की 12 बोतल और 180 एमएल की 3264 बोतलें मिलीं है .गिरफ्तार आरोपियों में भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी के मिल्की टोला गांव निवासी विशाल कुमार यादव और सारण जिले के मुफस्सिल थाना के नेवाजी टोला निवासी अजीज कुमार साह शामिल हैं.
उ