गया पुलिस और सुरक्षा बलो को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में अर्ध निर्मित प्रेशर कुकर,केन बम सहित अन्य सामग्री बरामद, सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने प्रेस कॉन्फेंस कर दी जानकारी।नक्सलियों के मांद में घुसकर गया पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने पहाड़ के गुफा में छुपा कर रखे भारी मात्रा में हथियार बनाने व बम बनाने का जखीरा बरामद किया है.. इमामगंज अनुमंडल अंतर्गत छकरबंधा थाना क्षेत्र के तारचुआ के घने जंगलों के सटे पहाड़ों के अंदर गुफा बनाकर सारे सामानों को नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गए थे, पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने यहां से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित केन बम, सिलेंडर बम सहित 45 छोटे बड़े उपकरण बरामद किए गए हैं, पुलिस और सुरक्षा बल यह सबसे बड़ी कार्रवाई मान रही है।
सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने छकरबंधा थाना क्षेत्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कई घंटे के चले अभियान के दौरान गया पुलिस और सुरक्षा बलों को सफलता मिली है इसमें गया पुलिस,एसएसबी और सीआरपीएफ, तीनों की संयुक्त कार्रवाई में सफलता मिली है जिसमें छोटे बड़े उपकरण सहित अर्ध निर्मित सिलेंडर बम, केन बम बरामद किए गए, उन्होंने कहा कि यह सफलता के कारण नक्सलियों मंसूबे पर काफी पानी फेरा है वही सफलता के बाद हमारे सुरक्षा बालों को और बल मिला है। उन्होंने कहा कि आगे यह करवाई जा रही है।