दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन

08 जनवरी, 2025 को जिला कृषि प्रक्षेत्र (शोभिया), नवादा के प्रांगण में आत्मा, नवादा के द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला-सह-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन रवि प्रकाश, जिला पदाधिकारी, नवादा, चन्द्रशेखर आजाद, अपर समाहर्त्ता, नवादा एवं राजीव कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता, नवादा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मेला के बारे में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी, नवादा ने बताया कि मेला दिनांक 08 एवं 09 जनवरी, 2025 को दो दिन तक आयोजित किया जायेगा। किसान मेला में कृषि, उद्यान, मिट्टी माँच, पौधा संरक्षण, भूमि संरक्षण, जीविका के स्टॉल के साथ-साथ सभी 14 प्रखण्डों के प्रगतिशील कृषकों के द्वारा अपने उत्पाद का भी प्रदर्शनी लगाया गया।

जिला पदाधिकारी, नवादा के द्वारा मेला में लगे एक-एक स्टॉल का अवलोकन किया गया, अवलोकन के क्रम में रजौली प्रखण्ड के प्रगतिशील कृषक विरेन्द्र राजवंशी के द्वारा जी0-09 केला, गोविन्दपुर प्रखण्ड के प्रगतिशील किसान लल्लू प्रसाद के द्वारा ब्रोकली, प्रखण्ड नरहट के जितेन्द्र कुमार के द्वारा काला चावल, काशीचक प्रखण्ड के रजनीश कुमार के द्वारा कड़कनाथ मुर्गा एवं सोनाली मुर्गा, रोह के प्रखण्ड के विनोद कुमार के द्वारा फलदार पौधों की नर्सरी एवं औषधीय पौधा, प्रखण्ड अकबरपुर के राजीव रंजन सिन्हा के द्वारा मशरूम के विभिन्न उत्पाद जैसे कि मशरूम की बरी, मशरूम पाउडर, मशरूम आचार, प्रखण्ड सिरदला के श्री सुरेश प्रसाद के द्वारा स्ट्राबेरी का स्टॉल प्रदर्शनी हेतु लगाया गया। किसान मेला में लगे विभागीय स्टॉल पर कृषकों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी को प्राप्त किया तथा कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा लगाये गये स्टॉल से किसानों ने अपने आवश्यकता के अनुसार यंत्रों का भी क्रय किया। मेला में आगन्तुक किसान कृषि यंत्रों के परिचालन/प्रयोग/उनके उपयोग का जीवन्त प्रदर्शन भी देखा। मेला में आगन्तुक कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक श्री रविकान्त चौबे ने रबी फसलों की खेती की तकनीकी जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। मेला में आये प्रगतिशील कृषकों ने भी मेला मे उपस्थित कृषकों से अनुभव को साझा किया।

मेला में उप परियोजना निदेशक, आत्मा, नवादा अभिषेक रंजन, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी कुन्दन किशोर आर्य, सहायक निदेशक, भूमि संरक्षण, मार, अनुमण्डल कृषि रजौली डा0 अविनाश कुमार, श्रीमती प्रेमलता कुमारी, सहायक निदेशक, प्रक्षेत्र, नवादा के साथ-साथ जिले के सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, बी0टी0एम0 एवं ए0टी0एम उपस्थित रहें। मंच का संचालन सुरेन्द्र पाल, कृषि समन्वयक एवं मनीष कुमार सहायक तकनीकी प्रबन्धक के द्वारा किया गया।

Next Post

शिशु शिवांश को गोद लेकर खुश हुए दंपति

Thu Jan 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email नवादा जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा बांका जिले के दंपति अमित कुमार शर्मा एवं उनकी पत्नी श्रीमती रीना देवी को शिशु शिवांश कुमार को दत्तक ग्रहण पूर्व पोषण हेतु गोद दिया गया।दंपति ने शिशु को प्राप्त करते ही हर्ष व्यक्त किया और कहा, “आज […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें