लूट की छूट की यात्रा में प्रशासनिक अराजकता का माहौल बन गया-तेजस्वी यादव

बक्सर : तेजस्वी यादव ने में कहा कि बिहार में पैर छूने वाले मुख्यमंत्री जी जरा अपने दोनों उप मुख्यमंत्री जी के कार्यकाल में उपलब्धि बता दे.बिहार में प्रगति नहीं दुर्गति यात्रा पर 2 अरब 25 करोड़ 75 लाख खर्च कर यात्रा के नाम पर लूट की छूट की यात्रा में प्रशासनिक अराजकता का माहौल बन गया है.20 साल से बिहार में सरकार 11 साल से केन्द्र में भाजपा गठबंधन की सरकार में विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया है आज नीति आयोग की रिपोर्ट में सबसे पिछड़ा राज्य के रूप में दर्ज है बिहार.आयोजित कार्यक्रम में माइ बहिन योजना के तहत महिलाओं से मिल कर आशीर्वाद प्राप्त किया.बक्सर जिले के पंचायत प्रखंड अनुमंडल और जिले के राजद नेताओ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल हुए.

Next Post

24 घंटे के अंदर 28 फरार अपराधी हुए गिरफ्तार-एसपी

Thu Jan 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email पुलिस अधीक्षक, नवादा अभिनव धीमान ने बताया कि 07 जनवरी 2025 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, लूट में 04, मद्य निषेध में 03 एवं अन्य गिरफ्तारी 21 कुल 28 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 185 लीटर महुआ […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें