नेपाल बॉर्डर से दो चीनी नागरिक गिरफ्तार  

इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित भिट्ठामोड़ से शनिवार की देर शाम एसएसबी ने दो चीनी नागरिक को पकड़ा है। फिलहाल दोनों चीनी से सुरसंड पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों चीनी नागरिक की पहचान चीन के वुहान प्रांत के हुबेई क्सिचेंग झेंगजी जहेंहुंग चेंगचुन निवासी युवान दओफु के पुत्र युआन हैलोंज एवं रेन्ही रोड टोंगेशन निवासी लू जिनपिंग के पुत्र लू लांग के रूप में हुई है। एसएसबी का आरोप है कि दोनों चीनी वित्तीय जालसाजी में संलिप्त है। थाइलैंड से आया था काठमांडू पुलिसिया पूछताछ में दोनों ने बताया कि चीन से थाईलैंड होते हुए काठमांडू पहुंचा। वहां से साइकिल से भारतीय क्षेत्र में पहुंचा। फिर भारतीय कार भाड़ा कर 25 मई को दिल्ली के नोएडा में स्थित अपने दोस्त कैरी के पास पहुंचा। उसके दोस्त कैरी की मोबाइल की फैक्ट्री है। इसके आलावा टॉन सैंग रेन ज्यान नामक संगीत का क्लब भी चलाता है।

पुलिस को जानकारी दी कि दिल्ली से शनिवार की शाम कार से ही भिट्ठामोड़ पहुंचा, जहां एसएसबी ने उन्हें पकड़ लिया। बिना वीजा भारतीय क्षेत्र में प्रवेश, बताया गया है कि दोनों चीनी नागरिक में से किसी के पास भारतीय वीजा नही है। पुलिस ने दोनों से नेपाल का वीजा, पासपोर्ट, कपड़ा, दो मोबाइल, पावर बैंक, आधा दर्जन इंडियन सिम, 103 डॉलर, पांच सौ का चार भारतीय करेंसी, एटीएम कार्ड, सिगरेट, मेडिसिन व बोर्डिंग पास बरामद किया है। दोनों को उसके दोस्त ने भारतीय सिम दोस्त कैरी के द्वारा उपलब्ध कराया है। कार का मालिक संतोष ठाकुर बताया गया है। वैसे उसके पते की जानकारी पुलिस को नही मिल सकी है।

Next Post

आरसीपी सिंह के करीबी को JDU  ने निकाला  

Tue Jun 14 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने चारों नेताओं के निलंबन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से ऐसी सूचनाएं मिल रही थी पार्टी के पदाधिकारी दल के विपरीत जाकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं. ऐसे पदाधिकारियों […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें