साइबर अपराध के विरूद्ध कार्रवाई तेज-मानवजीत सिंह ढिल्लों

पुलिस उप-महानिरीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की साइबर अपराध के विरूद्ध कार्रवाई तेज कर दी गई है .साइबर अपराध के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई को लेकर साइबर अपराध काण्डों/शिकायतों/1930 हेल्प लाइन के आँकड़े दी जानकारी.14 हजार मोबाइल को ब्लॉक किया गया है.साइबर कमांडो विंग को बनाया जा रहा है.176 पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी इसके लिए साइबर फ्रॉड के मामले पटना साइबर थाने में दर्ज किए गए हैं.पटना जिला में चार साइबर थाने खोले जाएंगे.पुलिस नय् रिक्रूटमेंट जो आई टी से संबंधित है उनको साइबर क्राइम के रोकने में लगाया जाएगा.पटना जिला में साइबर थाने में वर्कलोड बहुत ज्यादा है इस काम करने के लिए 1.06 करोड रुपए को अभी तक डिजिटल फ्रॉड से वापस लाया गया है.आधार कार्ड कहीं भी माईनिट्री नहीं है यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला है,साइबर फ्रॉड कंपनियों से आंकड़ा इकट्ठा कर रही है लोगों का यह बात सामने आया है.

Next Post

बिहार में फिर से तेजाब कांड

Tue Dec 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email बिहार के मुजफ्फरपुर में तेजाब कांडकांड देखने को मिला जिसमें महिला समेत 4 लोग बुरी तरह झुलस गए . जिसका इलाज बोर्ण वार्ड में चल रहा है.यह घटना औराई थाना क्षेत्र के सरहचिया की है. पिड़ित परिजनों ने गांव के राधे साह और विजय […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें