नवादा : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

नवादा में फिर रफ़्तार का कहर देखने को मिला जहाँ सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई .यह घटना नवादा गया सड़क पर स्थित कृषि फार्म के पास हुआ जहा अज्ञात वाहन की चपेट में बाइक पर सवार तीन युवक आ गए जहां दो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि तीसरे युवक गंभीर रूप से घायल को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक द्वारा इलाज जारी है.घायल हुए साथी मनीष ने हादसे की सूचना परिजनों को दी सूचना पाकर परिजन और पुलिस पहुंच गई दोनों शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया मृतक युवक की पहचान आकाश कुमार पिता सूबे लाल और शौरभ कुमार पिता शिव नन्दन सिंह नगर थाना क्षेत्र के गोपाल नगर मोहल्ले का निवासी के रूप में की गई .

Next Post

किशोर कुणाल की अंतयेष्टि आज

Mon Dec 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email किशोर कुणाल की अंतयेष्टि आज.किशोर कुणाल की अंतएष्टि आज हाजीपुर के कोनहरा घाट पर होगी .आज 2 बजे अंतएष्टि होगी .किशोर कुणाल की पार्थिव शरीर महावीर मंदिर ले जाया जाएगा.आज सुबह 11 बजे पटना से निकलेगा किशोर कुणाल की पार्थिव शरीर.उसके बाद हाजीपुर ले […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें