पूर्णिया : बियाड़ा इंडस्ट्रियल में बैटरी फैक्ट्री में लगी आग

पूर्णिया के बियाड़ा इंडस्ट्रियल इलाके में बैटरी फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगने अफरातफरी का मौहाल पैदा हो गया ।फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर काबू पाया गया । आग की लपटे इतनी तेज थी की आसपास के लोग को वहां से निकलना पड़ा ,हालांकि दमकल से आग पर काबू पा लिया गया । बियाडा में कई बड़े ज्वलनशील पदार्थ के इंडस्ट्री और गोदाम भी हैं जिसको लेकर लोग घबराए हुए थे ।हालांकि आग लगने से कोई हताहत की सुचना नही है ।

Next Post

केजरीवाल देश की राजनीति के फ्रॉडिज्मों के नेता-BJP

Sun Dec 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email बीजेपी नेता बिजय कुमार सिन्हा ने कहा की केजरीवाल देश की राजनीति के फ्रॉडिज्मों की जमात के नेता हैं।उन्होंने अपने गुरु के साथ -साथ पूरी जनता को भी ठगा है ,पूर्वांचली जनता की बदौलत दिल्ली में सत्ता में आये उनको भी भरमाने और ठगने […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें