कराटे में बिहार के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

9 से 15 दिसंबर तक त्याग राज स्टेडियम न्यू दिल्ली में आयोजित 68 वीं स्कूल गेम्स कराटे U17 चैम्पियनशिप 2024 (बालक/ बालिका) में बिहार के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण और 5 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक जीत लिया है।इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि पदक विजेताओं में विशाखा कुमारी ने 44 किग्रा और वीर प्रताप सिंह ने -82 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है तथा वैष्णवी सिंह -36 किग्रा, धीरज कुमार 54 किग्रा , मो. मोदस्सिर इरसाद -74 किग्रा , मो. फ़ैज़ अली 70 किग्रा एवं पूजा सोनी ने -56 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है।आगे उन्होंने कहा कि बिहार का एक और खिलाडी अर्पित आनंद ने CISCE के तरफ से खेलते हुए रजत पदक जीता है। हर खेल में बिहार के खिलाड़ियों का प्रदर्शन निरंतर बेहतर होता जा रहा है। पदक किसी खेल में आए वह राज्य और देश के लिए गौरव की बात होती है और इससे दूसरे खेल के खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ता है।

Next Post

मंदिर का रास्ता अंधविश्वास पाखंड तथा मूर्खता की ओर ले जाता है-RJD

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email रोहतास : RJD नेता फतेह बहादुर ने मंदिरों को पाखंड का केंद्र बताया है। उन्होंने कहा कि मंदिर का रास्ता अंधविश्वास पाखंड तथा मूर्खता की ओर ले जाता है. RJD विधायक ने कहा कि आज समाज में दो रास्ते हैं, लोग बच्चे को मंदिर […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें