राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भतीजे पर रंगदारी मांगने के आरोप में पीरबहोर थाना में केस हुआ दर्ज

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भतीजे नागेंद्र राय पर बिहार सरकार के एक पूर्व मंत्री के करीबी आकाश गौरव ने 3 करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर उन्हे और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया गया है। यह केस आकाश यादव ने पीरबहोर थाना में दर्ज कराया है। आकाश यादव बिहारी साव लेन में रहते हैं। दर्ज केस में आकाश ने कहा है कि 12 दिसंबर की रात को रूपसपुर थाना के गोला रोड में रहने वाले नागेंद्र राय ने 93045 02790 से कॉल किया। उसके बाद गाली गलौज शुरू कर दी और धमकाते हुए कहा कि तुम परिवार के साथ पटना छोड़कर बिहार से चले जाओ और तीन करोड़ रंगदारी दो। अगर नहीं दिया तो तुमको और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मरवा दूंगा।

आधे घंटे के भीतर नगेंद्र ने मिलने को बुलाया। दर्ज केस के अनुसार आकाश उस वक्त सिलीगुड़ी में था। 13 दिसंबर को फिर नगेंद्र ने उसी नंबर से 5-6 बार कॉल किया लेकिन डर से कॉल नहीं उठा सके। उसके बाद नागेंद्र राय ने 13 दिसंबर को 5-7 हथियार बंद अज्ञात लोगों को घर पर भेज कर मुझे जबरन उठाने के लिए भेजा। अपने बदमाशों के फोन से 15 मिनट के अंदर राजेंद्र नगर आने का आदेश दिया। पिताजी के साथ गाली गलौज भी करता रहा। आकाश के अनुसार इस घटना के बाद पूरा परिवार सहमा हुआ है। आकाश ने पुलिस को कॉल की रिकॉर्डिंग समेत कई सबूत दे दिए हैं। इधर केस दर्ज होने के बाद पीरबहोर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Next Post

कुख्यात अपराधी अजय यादव एसटीएफ के हत्थे चढ़ा

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बिहार एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। घटना शुक्रवार की देर रात जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके की है ।एसटीएफ को यहां एक मकान में कुख्यात अपराधियों के छिपने की […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें