जिला पदाधिकारी,नवादा रवि प्रकाश के द्वारा क्षेत्र भ्रमण दौरान टाउन थाना के पास भेंडिंग जोन,भगत सिंह चौक,धर्मशीला हॉस्पिटल रोड में अतौआ मोड़,गोंदापुर,खरीदी बीघा के पास लैंड फील साइट आदि स्थलों का निरीक्षण किया गया।सर्वप्रथम टाउन थाना के पास स्थित भेंडिंग जोन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि इस स्थान पर सड़क के किनारे स्थित विभिन्न भेंडरों को लाया जा सकता है ताकि शहर में अनावश्यक जाम से मुक्ति मिल सके।इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा को निर्देश दिया गया है कि इसके समतलीकरण किया जाए।भगत सिंह चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुढृह करने हेतु गोलम्बर को हटाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी दिया गया है।
साथ ही सड़क के बीच स्थित रेलिंग की ऊंचाई बढ़ाने को कहा गया है। भगत सिंह चौक के सुसज्जीकरण का भी निदेश नगर परिषद को दिया गया।जिला पदाधिकारी के द्वारा धर्मशीला हॉस्पिटल रोड में अतौआ मोड़ के पास स्थित ज़मीन का समतलीकरण करना सुनिश्चित करने को कहा गया ताकि मांस-मछली विक्रेताओं को स्थापित किया जा सके एवं विभिन्न सुविधा मुहैया कराया जा सके।उनके द्वारा गोंदापुर में खाली पड़े ज़मीन का भी निरीक्षण किया गया जहाँ फल-सब्जी के थोक विक्रेताओं के लिए मंडी स्थापित करने की बात जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा की गयी।इससे थोक विक्रेताओं को भी सुविधा मिलेगी एवं नागरिकों को भी सुविधा होगी।उनके द्वारा खरीदी बीघा स्थित लैंड फील साइट का भी निरीक्षण किया गया तथा सॉलिड वेस्ट में हो रही वृद्धि को देखते हुए अन्य स्थल चिन्हित करने का भी निदेश अंचल अधिकारी को दिया गया। उनके द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ध्यान देना होगा कि ताकि नागरिकों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि जिला प्रशान द्वारा शहर को स्वच्छ,अतिक्रमण मुक्त एवं सुव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था करने हेतु हर सम्भव प्रयास किया जा रहे हैं।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, अंचलाधिकारी नवादा सदर के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।