जन सुराज के प्रशांत किशोर पिछले दो वर्षों से बिहार के गांव-गांव में पदयात्रा कर रहे हैं और जनता को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। वहीं, आगामी 15 दिसंबर से नीतीश कुमार द्वारा शुरू की जा रही ‘बिहार यात्रा’ को लेकर प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है।प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को खुली चुनौती देते हुए बोला की नीतीश कुमार एक पंचायत में बिना सुरक्षा के पैदल चलकर दिखा दें। उन्होंने आगे कहा, हम गांव में बिना किसी सुरक्षा के रहते हैं, वहीं सोते हैं, और हर जाति, हर वर्ग, हर समाज के लोगों से मिलते हैं। सभी ने हमारे प्रयास की सराहना की है।
प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि उनकी पदयात्रा सच्चे अर्थों में जनता से जुड़ने का प्रयास है। उन्होंने कहा, हमने अपने घर-परिवार को छोड़कर यह पदयात्रा शुरू की है। इस यात्रा में कोई सुरक्षा, सिपाही या हवलदार नहीं है। गांव-गांव पैदल जाते हैं। मुझसे लोग मिल सकते हैं, बात कर सकते हैं, गाली दे सकते हैं या आशीर्वाद दे सकते हैं। यही असली फर्क है। उन्होंने नीतीश कुमार को फिर चुनौती देते हुए कहा, मैंने पहले भी कहा था और आज भी कहता हूं कि नीतीश कुमार अपने सुरक्षा घेरों को हटाकर किसी एक पंचायत में पैदल चलकर दिखाएं। उनका इतना साहस नहीं है कि वे बिना सुरक्षा और दल-बल के एक पंचायत में भी चल सकें।