मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहारवासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम नीतीश ने पटना के नए समाहरणालय भवन का उद्घाटन किया । जिसके बाद यह आम जनता के लिए खोल दिया गया । नए भवन में जिला प्रशासन के सभी विभाग एक ही जगह पर होंगे। इससे लोगों को एक ही जगह पर अपनी सभी समस्याओं का समाधान मिल सकेगा। अधिक लोगों से जुड़ने वाले कार्यालयों को पहले मंजिल पर रखा गया है ताकि लोगों को कम से कम परेशानी हो। पांच फ्लोर वाले भवन के सबसे ऊपरी तल पर डीएम का कार्यालय होगा। सभी विभागों का अलग-अलग प्रवेश होगा ।
नए समाहरणालय परिसर में डचकालीन ऐतिहासिक पिलर के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। यह पिलर पटना के इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भवन गांधी मैदान और गंगा नदी के पास स्थित है। इसका कुल क्षेत्रफल 43,454 वर्गमीटर है। भवन में बेसमेंट और भूतल के अलावा पांच मंजिलें हैं। भवन में अग्नि सुरक्षा और आपातकालीन निकास जैसी सभी आवश्यक सुरक्षा सुविधाएं हैं।