बिहार यात्रा के सातवें चरण में बेतिया पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा .इस दौरान उन्होंने कहां कि बिहार के चौतरफा विकास के लिए एनडीए सरकार का रहना काफी जरूरी है. यह सरकार दलित, शोषित, गरीब, किसान, मजदूर सभी के लिए काम किये है. बिहार यात्रा के क्रम में कई जिलों में जाने का मौका मिला है . लंबे समय तक एक दल की सरकार रहने पर विरोधी लहर शुरू हो जाता है, लेकिन लोगों का एनडीए सरकार पर भरोसा कायम है. लोग जानते हैं कि अगर राजद की सरकार आ गई तो बिहार पिछड़ता चला जाएगा.
उन्होंने कहा कि पार्टी की सदस्यता अभियान चल रहा है.हर मतदान केंद्र तक पार्टी का संगठन बनाना है.पूरे बिहार में एनडीए के पक्ष में माहौल है, इसे और मजबूत करना है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार भ्रमण के आठवें चरण में भागलपुर और बांका का दौरा होगा. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बेतिया राज की संपत्ति को सरकार अधिग्रहित कर रही है. लेकिन इससे किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. राज की ओर से जिन्हें पट्टा या अन्य अधिकार दिया गया है, वह सुरक्षित रहेगा.