खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित

खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा बिहार में पहली बार आयोजित 32 वीं नेशनल जूनियर फेंसिंग चैम्पियनशिप 2024-25′ के दूसरे दिन आज बिहार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया। साथ में खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्रनाथ चौधरी तथा भारतीय तलवारबाजी संघ के उपाध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद उपस्थिति रहे।

पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम मेंप्रतियोगिता के दूसरे दिन हुई प्रतिस्पर्धा में आज के खेल परिणामइस तरह रहे:-
तलवारबाजी के सेबर इंडिविजुअल इवेंट के बालिका वर्ग में हरियाणा की आखिरी ने स्वर्ण पदक तथा सारिका ने रजत पदक, गुजरात के ऋतु प्रजापति तथा मणिपुर के लैशराम अबी ने कांस्य पदक हासिल किया।तलवारबाजी के ईपी इंडिविजुअल इवेंट के बालक वर्ग में पंजाब के बलीराम जोशी ने स्वर्ण पदक, तेलंगाना के लोकेश बेमानी ने रजत पदक, हरियाणा के गौरव और पंजाब के शौर्य अश्विनी ने कांस्य पदक हासिल किया।तलवारबाजी के फॉयल इंडिविजुअल इवेंट के बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की दीपांशी ने स्वर्ण पदक, हरियाणा के प्राची ने रजत पदक, मणिपुर की ताखेलम्बम मंगेलीबी और तमिलनाडु की आशिता एस जॉयस ने कांस्य पदक हासिल किया

Next Post

अवैध खनन परिवहन भंडारण से संबंधित संयुक्त कार्रवाई में वसूले गए ₹601.03 लाख

Thu Dec 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email बिहार में दिनांक 01.11.2024 से 30.11.2024 तक राज्यांतर्गत सभी जिला के खनन कार्यालय द्वारा अवैध खनन/परिवहन/भंडारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु की गई संयुक्त कार्रवाई में 2650 जगहों पर छापेमारी कर कुल ₹601.03 लाख की वसूली की गई जिसमें सर्वाधिक जगहों पर छापेमारी भोजपुर (163) […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें