ट्रेन से कटकर कांग्रेस नेता की हुई मौत

जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड के मखदुमपुर स्टेशन के समीप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से कांग्रेस नेता की मौत हो गयी. मृतक काको प्रखंड के काजीदौलतपुर गांव निवासी रामचंद्र साव सोनी बताये जाते हैं. कांग्रेस नेता रामचंद्र सोनी किसी काम से मखदुमपुर इलाके में आये थे, जो रेलवे पटरी के रास्ते से मखदुमपुर स्टेशन जा रहे थे,तभी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गये जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची जहानाबाद जीआरपी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है एवं पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.घटना की जानकारी परिजनों को भी दिया गया. परिजनों द्वारा बताया गया कि नवाबगंज रोड के पास ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी है. वे किसी निजी काम काम से मखदुमपुर गये हुए थे.वहीं पोस्टमार्टम हाउस के समीप पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

Next Post

मुख्यमंत्री ने देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की 140वीं जयंती के अवसर पर राजेन्द्र चौक स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें