नवादा में शांतिपूर्ण शुरू हुआ मतगणना

नवादा : नवादा में 5 प्रखंड मेसकॉर, सिरदला रजौली, गोविंदपुर और कौआकोल में कुल 64 पैक्स के लिए कुल 187 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां कुल 1 लाख 14 हजार 54 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाना था। सुरक्षा के बीच बूथों पर मतदाता पंक्तिबद्ध होकर अपने मत का प्रयोग किए। जिले के गोविंदपुर में 61 %, सिरदला में 60.98 %, कौआकोल में 62%, रजौली में 58.72 % और मेसकौर में 62 प्रतिशत कुल पांचों प्रखंड का मतदान 61 प्रतिशत के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न कराया गया। वहीं, उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया है। बुधवार को मतगणना कार्य के लिए दो मतगणना केंद्र नवादा एवं रजौली में बनाए गए जहां मतगणना कार्य शांतिपूर्ण तरीके शुरू कर दिया गया है , 0पुरी तरह से प्रशासनिक व्यवस्था किया गया है ,और जांच के बाद एक -एक कर मतगणना कर्मी एवं प्रत्याशियों को अंदर भेजा जा रहा है। दोनों केंद्रों पर लंबी कतारें सुबह से लगी रही ,हालांकि रजौली में रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने बताया गया है कि सुरक्षा का व्यापक इंतेजाम किए गए हैं सभी को गेट पर हीं जांच कर अंदर आने की अनुमति है। वहीं डीएसपी हेडक्वाटर ने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त है। सभी जगह पुलिस पदाधिकारी एवं बल तैनात किए गए हैं .

Next Post

विपक्ष का काम ही हंगामा करना है-तारकिशोर प्रसाद

Wed Nov 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email पूर्व मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने खा की विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है .उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही हंगामा करना है .उनको काम और बिहार से कोई लेना देना नही है .वह लोगों भ्रमित करना चाहते है . इन्हें जरुरी मुद्दे […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें