नीतीश कुमार द्वारा नवादा ककोलत जल प्रपात का लोकार्पण

नवादा : ककोलत जलप्रपात का पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के सौंदर्य करण कार्य के पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका लोकार्पण किया. इस मौके पर बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार एवं स्थानीय सांसद विवेक ठाकुर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि इस मौके पर मौजूद रहे. साथ ही इस मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नवादा जिले को आर्थिक रूप से सशक्त करने की योजना से बिहार सरकार ने यह काम किया है .

इस मौके पर स्थानीय सांसद विवेक ठाकुर ने कहा इस तरह का जो कार्य किया गया है केंद्र सरकार और बिहार सरकार की डबल इंजन की सरकार मिलकर काम कर रही है और बिहार में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए पर्यटक स्थल को बेहतर सुविधा के साथ तैयार कर रही है. कांग्रेस विधायक का नीतू सिंह ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह प्रयास सराहनीय है और नवादा जिले का और विकास होगा अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी तरह की सोच के साथ क्षेत्र में पर्यटक स्थल को बढ़ावा देने के लिए विभाग को दिशा निर्देश देते रहेंगे तो वहीं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सौंदर्य करण कार्य पूरा होने के बाद कहा कि लोगों के लिए यह कार्य किया गया है ज्यादा से ज्यादा पर्यटक बिहार में आयेगे .

Next Post

मैं खुद चुनाव लड़ता नहीं लड़वाता हूँ -आरसीपी सिंह

Thu Aug 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email पूर्व केंद्रीय मंत्री और कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे आरसीपी सिंह लंबे अरसे के बाद नालंदा जिले में दिखाई दिए। दरअसल आरसीपी सिंह जेडीयू के पूर्व विधायक स्वर्गीय राजीव रंजन के श्राद्यक्रम में शिरकत करने को लेकर एकंगरसराय पहुंचे थे। इस दौरान आरसीपी […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें