जमुई पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जहाँ झाझा में 22 जुलाई के हुए अपहरण कांड के मास्टरमाइंड रवि चौधरी गिरफ्तार किया है . 10 साल से रवि चौधरी बांका जिला एवं जमुई जिला के विभिन्न थाना में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है .रवि चौधरी पुलिस के लिए चुनौती बन चुका था. जिसे जमुई पुलिस महज 9 दिनों में जमुई पुलिस ने अपहरण कांड के मुख्य आरोपी रवि चौधरी को गिरफ्तार कर लिया . जमुई पुलिस को 22 जुलाई को दिन ग्राम मछिंद्र जकराज बाबा मंदिर के पास हनी ट्रिप कर जम्मू के दो युवकों को थार गाड़ी के साथ फिरौती के लिए अपहरण होने की घटना हुई थी जसके सहयोग से दोनों अपहरणकर्ताओं को एक देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस एवं अपहरण प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल के साथ सकुशल बरामद करने में सफलता पाई . जिस जिसके संबंध में जय जन कम संख्या 31124 दर्ज किया गया जिसमें पुलिस को अनुसंधान तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लगातार कर 25 जुलाई को कांड में मानचित्र चार अपराधियों को साइकिल मोटरसाइकिल एक कर सहित गिरफ्तार कर लिया. बाकी अपराध की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
August 20, 2022
औरंगाबाद : सुजीत मेहता हत्याकांड का खुलासा
-
April 25, 2022
राबड़ी आवास में बंद कमरे में बदसलूकी
-
July 15, 2023
नालंदा : वृद्ध की पीट पीट कर हत्या