पूर्णिया : तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती मामले में बड़ा खुलासा

पूर्णिया में दिनदहाड़े तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में हुई करोड़ो की डकैती मामले में पूर्णिया पुलिस ने बड़ा खुलासा . एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि अब तक पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अभिमन्यु सिंह, राहुल श्रीवास्तव, अपराधी चुनमुन झा के भाई आनंद झा और बमबम यादव शामिल हैं. उनके पास से दो देसी कट्टा, तीन बाइक, तीन कारतूस ,चार मोबाइल और जला हुआ कपड़ा व सामान का अवशेष बरामद हुआ है . एसपी  ने कहा कि 26 जुलाई को तनिष्क में सात अपराधियों ने 3 करोड़ 70 लाख रुपए के हीरे और सोने के जेवरात की डकैती की थी . जिसमें मुख्य सरगना नालंदा निवासी सुबोध सिंह, वैशाली का प्रिंस और पूर्णिया सरसी के कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह थे . बिट्टू सिंह फिलहाल बेउर जेल में है . उन्होंने बाहर के अपराधियों को हायर किया था.

इन अपराधियो को अररिया के एक लाज में एक डॉक्टर गोपाल झा के यहां भाडा पर कमरा लेकर एक.माह तक रखा था. वहां से पूर्णिया आकर उसने कई दिनों तक रैकी की थी. उन्होंने कहा कि सुबोध सिंह नालंदा जिला का है और वह देश का सबसे बड़ा सोना लूट कांड का माफिया है . वह अब तक कई राज्यों में अरबो रुपए के आभूषण की डकैती कर चुका है . फिलहाल वह बंगाल पुलिस के रिमांड पर है. वहीं अनिकेत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह का बेउर जेल में उनसे संपर्क हुआ था. वहीं पर सुबोध सिंह , प्रिंस और बिट्टू सिंह ने इस लूट कांड की साजिश रची थी.

डकैती के बाद सभी अपराधी बंगाल और नेपाल की ओर फरार हो गया है. एसपी ने कहा कि एसटीएफ और जिला पुलिस की 10 टीमें अलग-अलग जगह पर छापामारी कर रही है.उम्मीद है जल्द ही इन लोगों की भी गिरफ्तारी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अररिया के पलासी थाना के मजलिसपुर निवासी चुनमुन झा समेत सभी डकैतों की पहचान कर ली गई है.चुनमुन झा मास्क लगाकर डकैती में शामिल था साथ उसके अलावा अन्य अपराधी जो बाहर के थे वह बिना मास्क लगाए हुए थे.जल्द ही सभी की

Next Post

नालंदा : तीन कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार

Wed Jul 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email तेलमर थाना पुलिस ने लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने वाले तीन कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनीपुर गांव के भूषण यादव अपने दो रिश्तेदारों के साथ बाइक से कल्याण […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें