कारगिल युद्ध में शहीद हुए अमर जवान हरदेव प्रसाद का गांव में विकास न के बराबर

कारगिल युद्ध के 25 वर्ष होने पर पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है वही कारगिल युद्ध में शहीद हुए नालंदा के हरदेव प्रसाद का परिवार आज भी उस क्षण को भूला नहीं है जब उन्हें सूचना मिली कि कारगिल युद्ध में नालंदा का बेटा दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपना प्राण न्योछावर कर दिया। नालंदा के एकंगरसराय प्रखंड के कुकुरवर गांव निवासी बहादुर जवान हरदेव प्रसाद की शहादत आज भी लोगों के जेहन में है। शहीद हरदेव प्रसाद की पत्नी मुन्नी देवी ने कहा कि पूरा देश आज कारगिल विजय दिवस मना रहा है जो गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए उनके पति और अन्य जवानों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है।

उन्होंने बताया कि जब उनके पति का पार्थिव शरीर कुकुरवर गांव पहुंचा तो पूरे नालंदा के लोग शहीद के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। उस समय सेना के अधिकारी, जार्ज फर्नांडीज, राबड़ी देवी एवं लालू यादव भी कुकुरवर गांव पहुंचकर उनको और उनके परिवारों को सांत्वना देने का काम किया था।कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवान की स्मृति में नालंदा जिला के बिहारशरीफ में शहीद ए कारगिल पार्क का निर्माण कराया गया। वहीं बिहारशरीफ के अस्पताल चौक को शहीद हरदेव चौक के नाम से जाना जाने लगे, यहां उनकी एक प्रतिमा भी लगाई जानी है जो अभी अधूरा है। नालंदा से समाहरणालय स्थित एक भवन का नाम शहीद हरदेव भवन के नाम पर रखा गया है। वही कुकुरवर गांव में हरदेव प्रसाद के नाम से यात्री शेड बनाया गया है। ग्रामीणो ने बताया कि अभी भी हरदेव प्रसाद के गांव कुकुरवर में विकास न के बराबर हुआ है।

Next Post

रोहिणी के ट्वीट पर मचा बबाल

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email सम्राट चौधरी विजय सिन्हा एवं भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल दिल्ली के लिए रवाना हुए.दिलीप जायसवाल ने कहा की मुझे बड़ी जिम्मेवारी मिली है इसके लिए दिल्ली बुलाया गया है.2025 में बिहार चुनाव है इसके लिए  बड़ी जिम्मेदारी मुझे मिली है.सम्राट चौधरी […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें