जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन का दिल्ली में देर रात निधन हो गया. पेट में दर्द उठने के बाद अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. काफी समय से वे अस्वस्थ थे.बता दें कि राजीव रंजन जेडीयू में राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर थे. जेडीयू के टिकट से इस्लामपुर से 2010 में विधायक बने थे. 2014 में बीजेपी में आ गए थे. बिहार बीजेपी में भी संगठन में विभिन्न पदों पर रहे. बीजेपी में मीडिया प्रभारी व उपाध्यक्ष जैसे पद पर रहे. एक साल पहले बीजेपी से जेडीयू आ गए थे.केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि ‘पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता हमारे पुराने साथी राजीव रंजन जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. उनके निधन से एक कुशल राजनेता एवं कर्मठ साथी की अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों के लिए संबल की कामना करता हूं.’
मुख्यमंत्री श्र नीतीश कुमार ने इस्लामपुर के पूर्व विधायक एवं जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री राजीव रंजन एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।