नालंदा : बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

क बार फिर प्रचंड गर्मी के बीच पानी और बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। ताजा मामला नालंदा जिले की है जहां करायपरसुराय थाना क्षेत्र इलाके के मकरौता और चंडी के रामघाट के पास अक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली और पानी की समस्या को लेकर सड़क जाम कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों प्रचंड गर्मी के बीच 6 से 7 घंटे ही बिजली की सप्लाई की जाती है। जिससे बिजली की समस्या के साथ-साथ पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिस इलाके में अधिकारियों का निवास है उसे इलाके में बिजली की आपूर्ति सही तरीके से की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि वक्त पर पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण हम लोगों का दिनचर्या वक्त पर नहीं हो पता है। इसी से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

Next Post

बाढ : दुकानदार और महिला ग्राहक के बीच जमकर मारपीट

Fri Jul 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email बाढ़ : उमानाथ घाट पर दुकानदार और महिला ग्राहक के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक महिला बुरी तरह से ज़ख्मी हो गयी। महिला अपने परिवार के साथ उमानाथ मुंडन संस्कार में पहुंची थी। एक महिला ने बताया कि दुकान में समान […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें