गोपालगंज के सदर प्रखंड के अरार गांव स्थित एक सरकारी स्कूल में असमाजिक तत्वों के द्वारा स्कूल के कमरे पर लगे ताला में कुछ लिक्विड डाल दिया गया। जिसके कारण दरवाजा पर लगे ताला नहीं खुल सका। जिसके कारण स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं और शिक्षक काफी परेशान रहे। सदर प्रखंड के अरार गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में कुल 156 छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते है। जबकि दस शिक्षक तैनात है। मंगलवार को स्कूल में पढ़ाई के बाद मोहर्रम को लेकर स्कूल बंद था। लेकिन गुरुवार को जब स्कूल खोलने के लिए रसोईया पहुंची और ताला खोलना चाही तो ताला नहीं खुल सका। काफी प्रयास के बाद भी जब ताला नहीं खुला तब उसने स्कूल के शिक्षकों को इसकी जानकारी दी।
स्कूल के शिक्षक भी ताला खोलने की कोशिश किए बावजूद ताला नहीं खुल सका। इसके बाद छात्र छात्राएं पहुंच गए जिसके बाद अपना क्लास रूम खुला हुआ ना देख कर स्कूल के बरामदे में काफी देर तक इंतजार किए। कुछ बच्चे वापस अपने घर चले गए जबकि कुछ बच्चे बरामदे और खुले हुए कुछ अन्य कमरे में बैठ कर पढ़ाई करने लगे ।
स्कूल के शिक्षक विनोद शर्मा ने बताया कि हम लोग जब स्कूल पहुंचे तो रसोईया द्वारा स्कूल के क्लास रूम में लगे ताला को खोला जा रहा था, लेकिन ताला नहीं खुल सका। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कुछ सामाजिक तत्व स्कूल के चाहरदिवारी फांद कर पहुंचे और क्लास रूम एवं एक ऑफिस सहित के सभी 8 कमरों के तालों में कोई लिक्विड डाल दिए जिसे ताला पूरी तरह से जाम हो गया। उन्होंने बताया कि बच्चों को किसी तरह बरामदे में और कुछ अन्य क्लास रूम में शिक्षा दी जा रही है।