ये कैसा सुशासन घर मे सोये लोग अब सुरक्षित नही-दीपंकर भट्टाचार्य

दीपंकर भट्टाचार्य ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा बिहार में ये कैसा सुशासन, घर मे सोये लोग अब सुरक्षित नही है । मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार की देर रात निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या की घटना के बाद विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। वहीं बुधवार को भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, आरा सांसद सुदामा प्रसाद, एमएलसी शशि यादव, पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा सहित पार्टी के कई नेताओ ने मुकेश सहनी के पैतृक आवास पहुंचे। जहां पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संपत परिवार से मुलाकात कर एकजुटता जाहिर किया।वही भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले चुनाव के दौर से ही बिहार में अपराधी के घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। इस तरह की घटना से बिहार के लोग असुरक्षित हो गए हैं।

वही उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी के पिताजी घर में अकेले सोए हुए थे। उस स्थिति में अगर उनकी हत्या कर दी जाती है तो इसका मतलब साफ है कि बिहार में अपराधियो का मनोबल काफी बढ़ गया है। शासन और प्रशासन का भय अपराधियो के अंदर से बिल्कुल खत्म हो गया है। वही उन्होंने बिहार के मुखिया पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार कहते थे कि बिहार में लोग सुरक्षित हैं। बिहार में सुशासन की सरकार है। देर रात भी लोग कही आ और जा सकते है। नीतीश कुमार के इस दावे के बीच इस प्रकार की स्थिति नहीं होनी चाहिए थी। इस प्रकार की घटना पर जल्द से जल्द बंद होनी चाहिए। लोगों की सुरक्षा की गारंटी सरकार जल्द से जल्द करें। वहीं उन्होंने कहा कि पता चला है कि इस मामले में एसआईटी टीम का गठन हुआ है। उम्मीद करेंगे कि जल्द से जल्द दोषियों को सजा मिले। ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिले।

Next Post

जीतन सहनी हत्याकांड का उद्भेदन

Thu Jul 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email दरभंगा जिला के घनश्यामपुर थानान्तर्गत उक्त घटना का मुख्य आरोपी काजीम अंसारी गिरफ्तार।पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में जीतन सहनी की हुई हत्या, मुख्य आरोपी ने स्वीकारा उक्त घटना में अपनी संलिप्तता।पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी के नेतृत्व और निर्देश में गठित SIT, […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें