नवादा : जनता दरबार में कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन

On spot execution of many cases in Janata Darbar

आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी, नवादा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज जनता दरबार में कुल 43 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से आधे से अधिक आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। आज भूमि विवाद, इंदिरा आवास योजना, आपसी विवाद, मनरेगा, आपूर्ति, हर घर नल का जल, चापाकल, विद्युत आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उप विकास आयुक्त ने सभी आवेदकों से बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित निष्पादन करने का आष्वासन दिये।
आज जनता दरबार में थाना-रजौली, पो0-चमोथा, साकिन-गागनखुर्द के सुहाग देवी देवी द्वारा इंदिरा आवास के संबंध में, थाना-वारिसलीगंज, वार्ड नं0-07, ग्राम-गोपालपुर के गोलु कुमार द्वारा मकान बनाने के संबंध में, प्रखंड-नारदीगंज, ग्राम पंचायत-मसौढ़ा, गॉव-भलुआ के ग्रामीणांे द्वारा खेल के मैदान अवरूद्ध होने के संबंध में, थाना-गोविंदपुर, ग्राम-उपर बाजार, मस्जिद के निकट के अरूण नायक द्वारा घर का रास्ता बंद करने के संबंध में एवं अन्य अपनी-अपनी समस्या से संबंधित आवेदन समर्पित किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी से बात कर अविलंब निष्पादन के लिए निर्देश दिये एवं सभी शिकायतकर्ता को समस्या सामाधान के लिए आश्वासन दिये।
आज की जनता दरबार में अपर समाहर्त्ता नवादा श्री चन्द्रशेखर आजाद, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री राजकुमार सिंहा एवं गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

नालंदा : ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौत

Sat Jul 13 , 2024
Driver dies after tractor overturns

आपकी पसंदीदा ख़बरें