बिहार में पुल गिरने का सिलसिला लगातार जारी

The series of bridge collapse continues in Bihar

बिहार में पुल गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी के बिच सुपौल के कुशमोहल जाने वाली मुख्य सड़क पर बना पुलिया बालान नदी के जलस्तर मे वृद्धि होने से गुरुवार की रात ध्वस्त हो गया। पुलिया ध्वस्त हो जाने से मरौना उतर पंचायत के कुशमॉल गाँव के बड़ी टोला एवं छोटी टोला के लोगो को आवागमन बाधित हो गई। वही इस संबंध मे स्थानीय वर्तमान सरपंच राम कृष्ण मुखिया ने कहा की कुशमॉल गाँव के माननीय विधायक अनिरुद्ध कुमार के एकझिक कोष से निर्मित पुलिया बीते रात बालान नदी के जलस्तर मे वृद्धि होने से ध्वस्त हो गया। कहा की पुलिया के ध्वस्त हो जाने से लोगो को भलुआही बाजार सहित स्कूली बच्चों को स्कुल जाने के लिए पांच किलोमीटर से अधिक दुरी तय करनी पड़ेगी। वही ग्रामीणों ने कहा की पुलिया निर्माण मे ठेकेदार द्वारा काफी मात्रा मे अनीमियता बरती गई थी।  जिसके परिणामस्वरूप पुलिया ध्वस्त हो गया।

Next Post

नवादा : जनता दरबार में कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन

Sat Jul 13 , 2024
On spot execution of many cases in Janata Darbar

आपकी पसंदीदा ख़बरें