गोपालगंज : छह प्रखंडों में बाढ़ से भारी तबाही

Flood caused huge devastation in six blocks

गोपालगंज के छह प्रखंडों में बाढ़ की शुरुआत हो गई है। कुचायकोट, गोपालगंज, मांझा, सिधवलिया, बरौली,बैकुंठपुर प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। नेपाल के तराई इलाकों में ही रही बारिश के बाद अब गोपालगंज में गंडक नदी के बाढ़ का पानी अचानक बढ़ रहा है। इसके साथ ही अगर गंडक नदी और पानी बढ़ता है तो जान माल की भी क्षति हो सकती हैं। हालाकि जिला प्रशासन के द्वारा दो दिन पहले ही सभी निचले हिस्से में रहने वाले लोगों को ऊंचे स्थान पर चले जाने का निर्देश दिया गया था फिर भी लोग अपने घरों को छोड़कर नही जाना चाहते .

Next Post

मुख्यमंत्री द्वारा राज्यस्तरीय वन महोत्सव-2024 का शुभारंभ

Mon Jul 8 , 2024
State level Van Mahotsav-2024 inaugurated by Chief Minister

आपकी पसंदीदा ख़बरें