नालंदा : हरनौत मंदिर से माँ दुर्गा के जेवर चोरी

Maa Durga’s jewelery stolen from Harnaut temple

हरनौत थाना क्षेत्र इलाके में इन दोनों चोरों का आतंक बढ़ गया है, तभी तो इन चोरों के द्वारा अब घरों के अलावा भगवान के घर को भी अपना निशाना बना रहे हैं। बीती रात हरनौत थाना क्षेत्र इलाके स्थित श्री दुर्गा आराधना मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों के द्वारा मंदिर में घुसकर माता की मूर्ति पर चढ़े मांगे आभूषण के ऊपर हाथ साफ कर दिया। यह चोरी की पूरी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है बताया जाता है कि इसी मंदिर में पिछले 19 जून को भी चोरी की घटना घटी थी। जिसके बाद इस मंदिर परिसर के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। 15 दिनों के अंतराल में दोबारा इसी मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। फिलहाल इस घटना से पुलिस की गश्ती पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।

Next Post

नेपाल में भी भगवान जग्गनाथ का भव्य रथ यात्रा निकला गया

Sun Jul 7 , 2024
A grand Rath Yatra of Lord Jagannath was organized in Nepal also

आपकी पसंदीदा ख़बरें