सारण : 24 घन्टे के अंदर ही तीसरा पुल टूटा

Third bridge collapsed within 24 hours

छपरा के बनियापुर में एक बार फिर एक पुल टुटा ।यह घटना बनियापुर प्रखंड के सरैया गांव में घटित हुआ है जहाँ गंडक नदी पर बना पुल नदी के तेज धारा के साथ बह गया। घटना आज सुबह की है।पुल टूटने से से 14 गावो का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है। यह पुल सतुआ पंचायत और सरैया पंचायत को जोड़ने वाला मुख्य पुल था। पुल के दोनों तरह आसपास के गाँव का खेती किसानी होता है। साथ ही इंटर कॉलेज होने के चलते सरेया के छात्र छात्राओं को विद्यालय जाने के एकमात्र रास्ता था । पुल टूटने और नदी में पानी होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

गंडक नदी पर इस पुल का निर्माण 2017 से स्थानीय मुखिया के फंड से हुआ था। जिसके बाद नदी में सफाई कार्य के बाद मिट्टी और सिल्ट के कटाई के बाद पुल के किनारे और पाया के बाद का मिट्टी कम होने के चलते पानी का दबाव से पुल का टूटना शुरू हो गया। गंडक नदी पर महज 24 घण्टे में सारण जिला का तीसरा पुल टूटने का मामला सामने आया है। लगातार पुल टूटना सारण सहित पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Next Post

प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की हुई जमकर धुनाई<span style="font-weight: 400;"> </span>

Thu Jul 4 , 2024
The lover, who came to meet his girlfriend, was beaten badly

आपकी पसंदीदा ख़बरें