गोपालगंज : बिहार में नशा तस्करी का कारोबार चरम पर है. गोपालगंज पुलिस ने तस्करों के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे करीब साढे चार किलो चरस के साथ महिला सहित नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रूपये बतायी जा रही है. गिरफ्तार तस्कर खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्करी कर भारी मात्रा में चरस की खेप लायी जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान चरस की खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान यूपी के देवरिया जिले के ईसुरी सराय के रामतपश्या गोड, चमेली देवी कर कुचायकोट थाना थाना के रामपुर माधो गांव के हरिशंकर यादव के रूप में की गयी है. पुलिस पूछताछ के आधार पर बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी हुई है.
दो करोड़ की चरस के साथ तीन गिरफ्तार
Three arrested with hashish worth two crores