बिहार में पुल टूटने का सिलसिला जारी

Series of bridge collapse continues in Bihar

बिहार में पुल टूटने का सिलसिला लगातार जारी है.सीवान के महाराजगंज में एक ही दिन में लगातार अचानक तीन पुल टूट गया,जिससे कई गावों के बीच का संपर्क टूट गया है.गंडकी नदी पर बना 2 पुल और धमही नदी पर बना एक पुल टूट गया है.पुल के नीचे से विभाग द्वारा ज्यादा मिट्टी के कटाव करने से हादसा हुआ है. पुल टूटने के दौरान कोई हदसा नही हुआ . देवरिया पंचायत के पडाइन टोला और सिकंदरपुर नौतन के बीच गंडकी नदी का पुल टूटा है. वहीं टेघड़ा पंचायत और तेवथा पंचायत के बीच धमही नदी का पुल टूटा है. 22 जून को इसी गंडकी नदी पर पटेढ़ा बाजार और रामगढ़ा पंचायत के बीच गंडकी नदी पर बना पुल ताश की पत्तों की तरह ढह गया था. 22 जून को गंडकी नदी पर पुल गिर जाने के बाद देवरिया पंचायत के पडाइन टोला के पुल का मरम्मत का कार्य हुआ और 10 दिन बाद यह पल टूट कर गिर गया. हालांकि इन फूलों के टूटने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आई है और पुल को तुरंत घेराबंदी कर दिया गया है. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने निर्देश दिया है कि सभी पुराने पुल को फिर से  नए निर्माण कराए जाएंगे.

Next Post

नवादा :तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म

Wed Jul 3 , 2024
Rape of three year old girl

आपकी पसंदीदा ख़बरें