पहली बारिश में डूबा अनुमंडल अस्पताल

Sub-division hospital submerged in first rain

कैमूर में हुई पहली बारिश में  ही मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के व्यवस्था और नगर निगम की पोल खोल कर रख दिया है पानी निकासी की कोई  व्यवस्था नहीं होने के कारण अस्पताल के कमरों में भी पानी घुस गया है. कैमूर के मोहनिया बुधवार को हुई पहली बारिश ने अस्पताल को जलमग्न कर दिया है जिसका नतीजा अस्पताल के ट्रामा सेंटर,ओटी रूम सहित कई जगहों पर पानी भर गया है नाला का गंदा पानी अस्पतालों में घुसने लगा है जिसका नतीजा जलजमाव के बीच बेड पर मरीजों का इलाज करने के लिए डॉक्टर भी मजबूर हैं.मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सक डॉ.विजय कुमार कुमार ने बताया की बारिश के कारण नाले और बारिश का पानी अस्पताल के वार्ड में भर गया है बेड पर मरीजनो का इलाज चल रहा है.अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया के उपाधीक्षक ने बताया की लो लैंड के कारण पानी भर जाता है इमरजेंसी वार्ड में पानी भर गया है निकासी के लिए हमलोग लगे हुए हैं और जल्द ही पानी की निकासी हो जाएगी .

Next Post

बिहार में पुल टूटने का सिलसिला जारी

Wed Jul 3 , 2024
Series of bridge collapse continues in Bihar

आपकी पसंदीदा ख़बरें