जदयू नेता और मंत्री रत्नेश सदा ने कहा है की बिहार को विशेष दर्जा या विशेष पैकेज मिले हमारा प्रयास जारी रहेगा .सिमित संसाधन मे बिहार विकास कर रहा है जो अतुल्निय है . अगर विशेष दर्जा मिलता है तो बिहार की तरक्की दुगनी हो जाएगी और बिहार और तेजी से बढेगा .आरक्षण का दायरा बढ़ाने का मामला हाइ कोर्ट ने रद्द कर दिया है. अब सरकार सुप्रीम कोर्ट मे अपील करेंगी.आरक्षण का बढ़ा दायरा नौवी अनुसूची मे शामिल होगा लेकिन क़ानून के दायरे मे ही सबकुछ होगाविपक्ष बेकार के आरोप लगा रहा है .इससे कुछ नही होनेवाला .संजय झा का कार्यकारी अध्यक्ष बनना पार्टी हित मे है. संजय झा जब से नीतीश कुमार के सानिध्य मे आए तब से पार्टी की मजबूती बेहतरी के लिए काम करते रहे हैं.
बिहार को विशेष दर्जा को लेकर हमारा प्रयास जारी रहेगा-रत्नेश सदा
Our efforts will continue for special status to Bihar