मधुबनी : निर्माणाधीन पुल का गर्डर गिरा

Girder of bridge under construction collapsed

मधुबनी -बिहार में पूल का गिरना जारी है इस कड़ी में एक पूल का नाम आ रहा है पूरा मामला मधेपुर प्रखंड के भेजा कोशी बांध चौक से महपतिया मुख्य सड़क ललवारही निकट का है जहाँ निर्माणाधीन पुल का गर्डर गिरा। दो दिन पहले ही गर्डर का हुआ था ढलाई।इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।गर्डर के लिए को सेंट्रिंग बनाया गया था तेज पानी में बह जाने से यह घटना हुई।गर्डर गिरने की बात को लोगों ने अफवाह की तरह फैलाया की पुल गिर गई है।मधेपुर प्रखंड के भूतही बालन नदी में अचानक बढ़ा जलस्तर के कारण ये हादसा हुआ है ।

Next Post

नालंदा : युवक का शव क्षत विक्षत अवस्था में कुआं से बरामद

Sat Jun 29 , 2024
Youth's body recovered from well in mutilated condition

आपकी पसंदीदा ख़बरें