समस्तीपुर : बिहार में रेलवे के एक लोको पायलट ने जान की बाज़ी लगाकर जांबाजी का वो मिशाल पेश किया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. लोको पायलट और सहायक लोको ने जान की बाज़ी लगाकर ट्रेन की तकनीकी समस्या को दूर कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. रेलवे ने होनहार कर्मी को अब पुरुस्कार देने की घोषणा कर दी है. समस्तीपुर में वाल्मीकिनगर-पनियहवा रेलखंड पर गुरुवार को लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने अपनी जान पर खेल कर ट्रेन का प्रेशर लिकेज ठीक किया. वाल्मीकिनगर एवं पनियाहवा के बीच पुल 382 पर अचानक लोको के अनलोडर वाल्व से एयर प्रेशर का लीकेज होने लगा. इस कारण ट्रेन बीच पुल पर खड़ी हो गई. अचानक आयी इस तकनीकी समस्या ने ट्रेन में सवार रेलवे कर्मियों की परेशानी बढ़ा दी. दरअसल, उसे ठीक करने लिए पहुंचने का कोई रास्ता उपलब्ध नहीं था. जिसके बाद ट्रेन में सवार रेलकर्मियों ने खुद ही इस समस्या का हल निकालना शुरू किया. उन्होंने अपनी जान की भी फिक्र नहीं की और पुल पर लटकते व रेंगते हुए उक्त जगह पर पहुंच कर उसे ठीक किया.अब सभी जगह उनकी बहादुरी की बड़ाई हो रही है .
जान की बाजी लगाकर ट्रेन को पुल पर लटककर लोको पायलट ने ट्रेन का प्रेशर लिकेज को किया सही
The loco pilot rectified the pressure leakage of the train by hanging it on the bridge