सीवान में गंडक नहर पर बना पूल गिरा

Pool built on Gandak Canal in Siwan collapses

सीवान में गंडक नहर पर बना पुल आज अचानक टूट कर ध्वस्त हो गया. पुल गिरने से अचानक आई तेज आवाज आई और इलाके में हड़कंप मच गया. पुल का पिलर धंसते ही कुछ ही मिनट में धड़ाम से ब्रिज गिरा और पानी में समा गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि पटेढ़ा और गरौली गांव के बीच गंडक नहर पर यह पुल काफी पुराना बना हुआ है. बीते वर्ष ही नहर का निर्माण कराया गया था. पुल के गिरने से गांवों में गंडक नहर का पानी घुस गया. इससे कई खेतों में लगी फसल को नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों की मानें तो उनका कहना है कि ठेकेदार की ओर से पोकलेन मशीन से काम कराया जा रहा था. मिट्टी की कटाई की जा रही थी. इसके कारण यह पुल गिर गया. 30 फीट का यह पुल करीब 40 से 45 वर्ष पुराना है, लेकिन मजबूत था. अभी हाल ही में दो-चार दिन पहले रंगाई-पुताई हुई थी. मरम्मत करने के लिए कई बार लोगों ने आवाज उठाई थी, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. पुल गिरने से कई गांवों का आवागमन बाधित हो गया है.

Next Post

मुजफ्फरपुर: जीजा साली को लेकर फरार , और मां भी समधी के साथ फरार

Sat Jun 22 , 2024
Brother-in-law absconding with sister-in-law

आपकी पसंदीदा ख़बरें