गया : ठगी और छिनतई करते तीन सिपाही गिरफ्तार

Three policemen arrested for cheating and snatching

गया में एक अनोखी  घटना प्रकाश में आई है जहा तीन सिपाही मिलकर छिनतई  और ठगी का का गिरोह चला रहा था.एक व्यक्ति से 50 हजार रुपया की मांग किया और सात दिन बाद 70 हजार रुपए लौटाने की प्रलोभन दिया जिसके बाद वे व्यक्ति लालच के झांसे में आकर पैसे दे दिया उसे एक सप्ताह बाद 70 हजार रुपए लौटाई गई,अब कुछ दिन बाद वही व्यक्ति को 10लाख 40 हजार रुपए की मांग की और एक सप्ताह के बाद 15 लाख रुपए लौटाने की बात कही वही धूर्त व्यक्ति पहले की तरह भरोसे करके पैसे लेकर आया जब गांधी मैदान के गेट संख्या 10 के पास पैसा लेकर खड़ा था उसी बीच एक व्यक्ति ने अपने सहयोगी के साथ मिलके पैसे लेकर भाग गया,जिसके बाद पीड़ित ने गया सिविल लाइंन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई,वही कांड संख्या 321/24 दर्ज कर आगे की अनुसंधान शुरू की गई,इस मामले में एसएसपी मामले को गंभीरता से लिया और छिनतई के कांड में संलिप्त 3 सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया.

जिसमे सिपाही 112 विक्रम कुमार टाउन हॉल ईवीएम सुरक्षा,सिपाही 857 उज्वल कुमार एसटीएफ अभियान बोधगया,और तीसरा सिपाही 317 संजीव पासवान डायल 112 में पदस्थापित था,ये तीनो सिपाही गया में ही पोस्टेड थे,सिपाही के आड़ में रहकर छिनतई और ठगी का एक रैकेट चला रहा था,इनके पास से दो बाइक,3 मोबाइल और 29600 रुपए बरामद किया गया है,इस मामले में एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस नोट जारी कर बताया की दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है,एक अन्य सिपाही को अनुशासनिक कार्यवाही हेतु पत्र भेजा गया है।अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुसंधान जारी है,फिलहाल ये तीनो अपराधी सिपाही को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है।अब उनपर आगे की करवाई की जाएगी ।

Next Post

राजस्व भूमि सुधार विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त करने को लेकर पहल

Fri Jun 21 , 2024
Initiative to make Revenue Land Reforms Department corruption free

आपकी पसंदीदा ख़बरें