मोबाइल के नाम पर झांसा देकर अपहृत बालक को पुलिस ने किया सकुशल बरामद

Police safely recovered the kidnapped child by luring him in the name of mobile

नालंदा : नूरसराय थाना इलाके के पपरनौसा गांव से अपहृत बालक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है । किशोर रामजतन पासवान का 10 वर्षीय पुत्र विक्रांत उर्फ विक्रांता हैं। किशोर ने बताया कि गांव के ही कारू पासवान समेत दो व्यक्ति उसे मोबाइल दिलाने का झांसा देकर गांव से लेकर चला गया । वहां से पटना ले गया । दूसरे दिन फतुहा स्टेशन दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इसी बीच वह मोबाइल दिलाने का जिद्द करने लगा इसपर दोनों ने उसके साथ मारपीट भी किया। जिसपर वह रोने लगा तो धीरे धीरे कर भीड़ इकट्ठा होने लगा भीड़ बढ़ता देख उसे छोड़कर दोनो वहां से फरार हो गया । किशोर की माने तो रास्ते भर दोनों पैसा मिलने पर बराबर हिस्से में बाटने की बात कह रहा था। नुराराय पुलिस ने बताया कि 17 जून को पपरनौसा कि एक महिला ने अपने बच्चे के अपहरण और किसी अनहोनी की आशंका को लेकर मामला दर्ज कराया था । मामला दर्ज होते ही पुलिस आरोपियों पर दबाव बनाना शुरू किया गया तो बच्चे को छोड़ दिया । पुलिस ने बच्चे को एक गोदाम के पास से सकुशल बरामद किया है ।

Next Post

अतिक्रमणकारियो पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Fri Jun 21 , 2024
Administration's bulldozer fired on encroachers

आपकी पसंदीदा ख़बरें