प्रधानमंत्री मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का किया उद्घाटन, साथ में दिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Prime Minister Modi inaugurated the new campus of Nalanda University

पीएम मोदी ने बिहार के राजगीर में ऐतिहासिक नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया. नालंदा यूनिवर्सिटी पहुंचे पीएम मोदी ने पहले विश्वविद्यालय की पुरानी धरोहर को करीब से देखा. नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नालंदा एक नाम नहीं पहचान है.आग लपटों में भले ही किताबें जल गयी हो लेकिन ज्ञान नहीं मिटाया जा सकता है. नालंदा का ये नया कैंपस विश्व को भारत के सामर्थ्य का परिचय देगा. इस विश्वविद्यालय में कई महान लोगों ने पढ़ाई की थी.ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज से भी 600 साल पहले नालंदा विश्वविद्यालय बना था।  ना, आलम और दा शब्दों से मिलकर नालंदा बना है, जिसका मतलब ऐसा उपहार, जिसकी कोई सीमा नहीं है.

गुप्त काल के दौरान पांचवी सदी में इसका निर्माण किया गया था. इसका इतिहास, शिक्षा के प्रति भारतीय दृष्टिकोण और इसकी समृद्धि को दिखाता है. विश्वविद्यालय का महत्व भारत समेत पूरी दुनिया के लिए अनमोल धरोहर है. नालंदा यूनिवर्सिटी का इतिहास काफी पुराना है. लगभग 1600 साल पहले नालंदा यूनिवर्सिटी की स्थापना पांचवी सदी में हुई थी. और 12वीं शताब्दी में इश पर हमला हुआ था.लेकिन उससे पहले करीब 800 सालों तक यहां पर छात्रों ने पढ़ाई की है.इस विश्वविद्यालय का उल्लेख कई सारे प्राचीन ग्रंथों में भी देखने को मिलता है, और ये बौद्ध के दो अहम केंद्रों में से एक था. राजगीर के अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस में कुल 24 बड़ी इमारतें हैं. परिसर में 40 कक्षाओं वाले दो शैक्षणिक ब्लॉक हैं, जिनकी कुल बैठने की क्षमता लगभग 1900 है. इसमें 300 सीटों की क्षमता वाले दो सभागार हैं.

इसमें लगभग 550 छात्रों की क्षमता वाला एक छात्र छात्रावास है. इसमें अंतरराष्ट्रीय केंद्र, 2000 व्यक्तियों तक की क्षमता वाला एम्फीथिएटर, फैकल्टी क्लब और खेल परिसर सहित कई अन्य सुविधाएं भी हैं. यह परिसर एक ‘नेट जीरो’ ग्रीन कैंपस है. यह सौर संयंत्र, घरेलू और पेयजल शोधन संयंत्र, अपशिष्ट जल के पुन: उपयोग के लिए जल पुनर्चक्रण संयंत्र, 100 एकड़ जल निकाय और कई अन्य पर्यावरण अनुकूल सुविधाओं के साथ आत्मनिर्भर रूप से कार्य करता है. नए नालंदा कैंपस के उद्घाटन पर Nitish Kumar ने जमकर की PM Modi की तारीफ की . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोदी पर कुछ ज्यादा ही फिदा हो गए. इतने खुश कि अपने भाषण में वह पीएम मोदी से मुखातिब होते हुए बार-बार दोहराते रहे- ‘बड़ी खुशी की बात है कि आप आए हैं’. 

Next Post

दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट की AC बंद होने यात्री दिखे परेशान

Wed Jun 19 , 2024
Passengers seen upset due to AC stoppage of Spice Jet flight going from Delhi to Darbhanga

आपकी पसंदीदा ख़बरें