बीमा भारती के रुपौली चुनाव लड़ने पर लवली आनंद ने कहा कि पार्टी बार-बार आजमाइश कर रही है कितना भी कुछ करेंगे अब वह होने वाला नहीं है .इस बार जनादेश जो मिला है एनडीए के पक्ष में मिला है और कितना भी लोग एक्सपेरिमेंट करें विपक्ष कुछ होने जाने का नहीं है. दिलीप जायसवाल के द्वारा यह बयान दिए जाने की जो अवैध हथियार के साथ पकड़े जाएंगे उसे ठोक दिया जाएगा इस पर लवली आनंद ने कहा यह गलत है कानून अपना काम करेगा सबकी कार्रवाई अलग-अलग ढंग से होती है .यह कहना की ठोक देंगे यह सही नहीं है.
अररिया में पुल के ध्वस्त होने पर विपक्ष के द्वारा लगाया जा रहे इल्जाम पर लवली आनंद ने कहा कि विपक्ष उस समय में कहां थे जब पुल निर्माण हो रहा था .उपमुख्यमंत्री बने थे तेजस्वी यादव अब अभी बोल रहे हैं कार्रवाई हो ही रही है. सरकार हमारी है सक्षम है कार्रवाई करने के लिए लेकिन उसे समय में जब पुल बन रहा था और उपमुख्यमंत्री थे उसे समय में आप क्या कर रहे थे आप भी तो सरकार में थे।देवेश चंद्र ठाकुर के द्वारा दिए गए बयान पर लवली आनंद ने कहा सबका अपना अपना अलग-अलग अंदाज होता है और उनकी सोच अलग है उनका विचार अलग है लोकतंत्र में अपने-अपने बोलने के अधिकार बात रखने का अधिकार है.