बिहार में भीषण गर्मी के बीच आज मौसम विज्ञान विभाग ने नो जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। इधर मंगलवार से स्कूल भी खोले जाने हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग से स्कूल बंद करने की मांग उठाई है। शिक्षक नेता ने अपर मुख्य सचिव से मांग करते हुए कहा है कि मौसम विभाग ने लू को लेकर चेतावनी जारी की है। ऐसे में मानसून आने तक स्कूलों में छुट्टी दे देनी चाहिए। अगर इस गर्मी में स्कूल खोला गया तो बच्चों और शिक्षकों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा और किसी की भी जान जाने की असार है ।
ऐसे भीषण गर्मी में न खोलें स्कूल, संघ ने एसीएस से की मांग
Do not open schools in such scorching heat